Featured Posts

Breaking

Saturday, 1 February 2020

शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी से ही भिड़ा पुलिसकर्मी,

 शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी से ही भिड़ा पुलिसकर्मी, 

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलंबित

जिले के कोतवाली इलाके में भूमि विवाद को लेकर आए फरियादी की समस्या सुनने के बजाए एक पुलिसकर्मी उसके साथ ही भिड़ गया।

पूरी घटना का वीडियो सोशल साइट पर वायरल होते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने आनन-फानन उसे निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। एसपी ने कहा है कि कोतवाली में आए पीड़ितों के साथ मृदु व्यवहार करें। इस तरह की शिकायत मिलेगी तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव के ओम प्रकाश यादव ने एसडीम भदोही से शिकायत कर आरोप लगाया था कि उसकी निजी भूमि पर पड़ोस के लोग अवैध निर्माण करा रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने इस मामले में पुलिस से स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी थी। इसी शिकायती पत्र को लेकर वह 28 जनवरी को कोतवाली में गया था।

आवेदन रिसीव करने की जगह फरियादी से ही भिड़ गया पुलिसकर्मी

कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पुलिसकर्मी से रिसीव करने की मांग कर रहा था। आवेदन को रिसीव करने के बजाए भिड़ गए। उसके अन्य साथियों ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो को पुलिस की साइट पर भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही को दी गई। भदोही सीओ ने पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह को दोषी होने की रिपोर्ट भेज दी। प्रभारी एसपी ने बताया कि मामला सही मिलने पर हेड उसे निलंबित कर दिया गया है।
शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी से ही भिड़ा पुलिसकर्मी,
भदोही कोतवाली


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I