रात के अंधेरे में हरियाणा और गुजरात की गाड़ियों को निशाना बनाया,
पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गैर प्रांतों के नंबरों वाली कारों को अराजकतत्वनिशाना बना रहेहैं। सोमवार रात यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हितकारी नगर काकादेव इलाके में गुजरात औरविकास नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी हरियाणा नंबर की कार को पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए गए और फोटो खींचकर वायरल की गई।
गाड़ी मालिकों ने संबंधित थाने में तहरीर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है।
पहला मामला हितकारी नगर काकादेव का है। यहां किराए के मकान में रहने वाले राम कुमार कश्यप सरकारी ठेकेदार हैं, जो तीन माह पूर्व गुजरात से कानपुर आए थे। घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट में इनका ठेका है। सोमवार रात मकान के बाहर गाड़ी फुटपाथ पर खड़ी थी। इनके अलावा चार पांच गाड़ियां वहां पर और खड़ी होती हैं। लेकिन स्कूटी से आए दो युवकों ने गुजरात नंबर की गाड़ी देखकर केवल इन्हीं की गाड़ी को ही निशाना बनाया।
दूसरा मामला विकास नगर इलाके का है। राजेश कुमार पांडेय की गाड़ी भी देर रात अराजक तत्वों ने अंधेरे का फायदा उठाकर डंडे की सहायता से तोड़ दी। राजेश कुमार पांडेय की गाड़ी का नंबर हरियाणा राज्य का है। दोनों घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गाड़ी मालिकों ने थाना कल्याणपुर में लिखित शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment