डीजीपी ओपी सिंह हुए सेवानिवृत्त; रैतिक परेड की सलामी लेने के बाद कहा- यूपी पुलिस में बेहतर काम करने की अपार संभावनाएं
उत्तर प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की दौड़ में शामिल होने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश (ओपी) सिंह शुक्रवार को यानी आज सेवानिवृत हो गए। लखनऊ पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह डीजीपी ओपी सिंह की विदाई में रैतिक परेड का आयोजन किया गया है।वह यूपी के 58 वें सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी होंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में अच्छा करने वालों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
पुलिस में तकनीक के प्रयोग पर बल दिया - ओमप्रकाश सिंह
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जबसे नेतृत्व सम्भाला तकनीक का प्रयोग सही हो इसके लिए कोशिश की। यूपी पुलिस का प्रत्येक अधिकारी जनता के बीच अच्छाई को पहुंचाए। उन्होंने कहा किरात का ऑपरेशन जो फर्रुखाबाद में हुआ अंत में जब ऑपरेशन सफल हुआ तब हमने बताया कि ये चुनौतीपूर्ण अवसर था। किसी बच्चे का अहित न हो इसके लिए काम किया गया।
नए डीजीपी के नाम अभी तय नहीं
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि अगला डीजीपी कौन बनेगा। डीजी स्तर के कई अधिकारियों के नाम रेस में हैं। माना जा रहा है कि ओपी सिंह शुक्रवार शाम एडीजी कानून-व्यवस्था को कार्यभार सौंप सकते हैं। वहीं नए डीजीपी के नाम को लेकर अटकलों के बीच एक बार फिर विभाग को कुछ दिनों तक कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाने की संभावना बरकरार है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment