Featured Posts

Breaking

Thursday, 30 January 2020

चौथे दिन भी गतिरोध, अब छात्रों ने महिला कॉलेज का गेट बंद किया;

चौथे दिन भी गतिरोध, अब छात्रों ने महिला कॉलेज का गेट बंद किया; 

टीचर्स को रोकने के लिए बनाई मानव श्रृंखला

यहां विश्वविद्यालय में गतिरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गुरूवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज का गेट बंद कर दिया। साथ ही छात्रों-छात्राओं ने मिलकर मानव श्रृंखला भी बनाई,ताकि टीचर्स स्टाफ को क्लास में जाने से रोका जा सके। इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का गेट भी बंद किया गया था। प्रदर्शन के दौरान सौ से ज्यादा छात्र गेट पर मौजूद रहे और उन्होंने परीक्षाओं का बायकॉट किया है।

पुलिस फोर्स हुई तैनात

विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों का कहना है कि प्रदर्शन को एंट्री गेट पर एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।कुछ छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन छात्र लगातार प्रदर्शनकर रहे हैं। इससे स्थिति विकट बन रही है।

अपनी मांगों पर अड़े हैं छात्र

एएमयू प्रवक्ता उमर पीरजादा ने बताया कि जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रधानाध्यापक सुफियान बेग ने छात्रों की मांगों के सम्बन्ध में उन्हें आश्वस्त किया था कि वह हाई अथॉरिटी से इस सम्बन्ध में बातचीत करेंगे।वहीँ बुधवार को भी कुलपति ने छात्रों से प्रदर्शन को ख़त्म करने की अपील की थी। गुरूवार को मामला थोड़ा ठंडा भी पड़ा,लेकिन छात्र अपनी मांगों पर फिरअड़ गए।

प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग

  • प्रदर्शनकारी छात्रों की मुख्य मांग है कि उन्हें कुलपति की तरफ से आश्वासन दिया जाए कि पिछले 6 हफ़्तों में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर जो भी गलत केस लगाए गए हैं उन्हें वापस लिया जायेगा।
  • साथ ही जो छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल रहे हैं, उनको पुलिस द्वारा किसी भी तरह से कार्यवाई के नाम पर प्रताड़ित नहीं किया जायेगा।

जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक नहीं छोड़ेंगे एएमयू

प्रदर्शनकारी छात्रों ने एएमयू प्रशासन को कह दिया है कि भले ही यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाए लेकिन जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक वह यूनिवर्सिटी नहीं छोड़ेंगे।

चौथे दिन भी गतिरोध, अब छात्रों ने महिला कॉलेज का गेट बंद किया;
एएमयू में छात्र अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। - फाइल


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I