एडीओ पंचायत ने लगाई फांसी, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन,
बेटे ने सीडीओ, वीडीओ पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एडीओ पंचायत रामचंद्र गौतम (46) ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार सुबह उनका शव कुंडे से लटकता मिला।
जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें काम का बोझ, सीडीओ, डीडीओ की प्रताड़ना व कार्रवाई के डर का उल्लेख किया गया है।
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंचे डीएम के मनाने पर लोग शांत हुए।
नीमगांव थाना इलाके के मिर्जापुर गांव निवासी रामचंद्र गौतम एडीओ पंचायत बेहजम के पद पर तैनात थे। परिजनों ने कहा- सीडीओ की सख्ती से रामचंद्र काफी डरे हुए थे। वहीं, खुदकुशी की खबर पाकर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- आरोपियों पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मृतक के पुत्र संदीप ने पुलिस को तहरीर देकर सीडीओ और वीडीओ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मैं अपनी परेशानी में ईश्वर के पास जा रहा हूं
एडीओ की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि, मैं आज अपनी आत्मा ईश्वर के हवाले करता हूं। मैं अपने सभी ब्लॉक कर्मियों को नमस्ते करता हूं। मैं बहुत परेशान हूं। मेरे कर्मचारी बहुत कम बात सुनते हैं। जिससे मेरे सभी कार्य अन्य ब्लॉकों से पीछे रहते हैं। जिससे सीडीओ सर का मुझे बहुत डर बना रहता था। आज ऐसा कुछ हुआ है। जिससे यह करना पड़ रहा है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment