Featured Posts

Breaking

Thursday, 2 January 2020

भाई इब्राहिम के साथ मालदीव में नया साल मना रहीं सारा अली खान

भाई इब्राहिम के साथ मालदीव में नया साल मना रहीं सारा अली खान

भाई इब्राहिम के साथ मालदीव में नया साल मना रहीं सारा अली खान
सारा अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गई हैं। वेकेशन की तस्वीरें सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं। कभी वह फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का मजा लेते हुए तो कभी अपने भाई इब्राहिम के साथ पूल में दिखाई दे रही हैं।


 सारा-इब्राहिम ने कराया था फोटोशूट: इब्राहिम इन दिनों लगातार बहन सारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर आ रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर भी दोनों ने फोटोशूट करवाकर सुर्खियां बटोरी थीं। इनमें इब्राहिम का शर्टलेस अवतार भी देखने को मिला था।##

'कुली नंबर 1' के रीमेक में दिखेंगी सारा: वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों डेविड धवन की अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके को-स्टार वरुण धवन हैं। इसके अलावा सारा 'लव आज कल' के रीमेक में भी दिखेंगी जिसके डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं।

 वहीं, सारा के को-स्टार कार्तिक आर्यन होंगे। दोनों ही फिल्में 2020 में रिलीज होने की संभावना है। 24 साल की सारा ने 2018 में 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था जिसके लिए कई अवॉर्ड समारोहों में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है।

Sara Ali Khan celebrating the new year in the Maldives with brother Ibrahim
Sara Ali Khan celebrating the new year in the Maldives with brother Ibrahim
Sara Ali Khan celebrating the new year in the Maldives with brother Ibrahim
Sara Ali Khan celebrating the new year in the Maldives with brother Ibrahim
Sara Ali Khan celebrating the new year in the Maldives with brother Ibrahim


source https://www.bhaskar.

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I