Featured Posts

Breaking

Thursday, 2 January 2020

'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' एक्ट्रेस मॉली फिजगेराल्ड 68 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' 

एक्ट्रेस मॉली फिजगेराल्ड 68 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' एक्ट्रेस मॉली फिजगेराल्ड 68 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
हिट फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' में नजर आई मॉली फिजगेराल्ड को मां पेट्रीशिया फिजगेराल्ड की हत्या के आरोप में ऑलथे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने मॉली पर सेकंड डिग्री मर्डर के तहत मामला दर्ज किया है। मॉली एक्टर होने के साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।

फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' में स्टार्क गर्ल का किरदार निभा चुकीं मॉली पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 68 वर्षीय मां पेट्रीशिया की बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी है। पेट्रीशिया की लाश उनके ऑलथे स्थित घर से 20 दिसंबर को बरामद हुई थी। ऑलथे पुलिस के मुताबिक उन्हें मौका ए वारदात पर मारपीट की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि वे जब घर में दाखिल हुए तोपेट्रीशिया गंभीर रूप से घायल थीं।
'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' के अलावा मॉली साल 2018 में 'ट्रबल इज माय बिजनेस', 2014 में 'द लॉफुल ट्रुथ' साल 2011 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म'अबसर्ड इल्यूजन' में नजर आ चुकी हैं।source https://www.bhaskar.com

'Captain America: The First Avenger' actress Molly Fitzgerald arrested for murdering a 68-year-old mother



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I