टैंकर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद दो युवकों को कुचला
आरोपी चालक मौके से फरार
फतेहपुर.उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहलोलपुर गांव निवासी वीर बहादुर पटेल शुक्रवार दोपहर बाइक में पेट्रोल भरवाकर वापस पक्का तालाक मोहल्ला स्थित अपनी दुकान लौट रहा था। लेकिन सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर नऊवा बाग के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में के बाद बाइक सवार दोनों युवक टैंकर के नीचे आ गए। टैंकर चालक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद भाग रहे टैंकर का स्थानीय लोगों ने नंबर आरजे 25 जीए 3178 नोट कर लिया। जिसे पुलिस को दिया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment