डिफेंस एक्सपो में 989 एक्जिबिटर्स होंगे शामिल
70 देशों की 165 विदेशी कम्पनियां लगाएंगी हथियारों की प्रदर्शनी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए मोदी को निमत्रण भेजा गया है।इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। डिफेंस एक्सपो के आयोजकों का दावा है कि इसमें शामिल होने के लिए 989 एक्सीबिटर्स ने पंजीकरण करा लिया है। इस एक्सपो में 70 देशों की 165 विदेशी कम्पनियां शामिल होंगी।
एक्सपो में 6 फरवरी और 7 फरवरी को होगी बिजनेस कॉन्फ्रेंस
एक्सपो रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, तकनीकी उत्पादन की तरफ देश को ले जाएगा। एक्सपो में आम जनता भी भारतीय सेना की ताकत को देखेगी। टैंक, विमान समेत सेना के तमाम हथियार, उपकरण का इस एक्सपो में लाइव डिमॉन्सट्रेशन होगा। एक्सपो में 6 और 7 को बिजनेस कॉन्फ्रेंस होगी जबकि 8 और 9 को आम जनता के लिए शो में एंट्री रहेगी। एक्सपो का आयोजन वृन्दावन सेक्टर 15 और गोमती रिवर फ्रंट व्यू पर होगा।एक्सपो में यूएसए, यूके फ्रांस, ब्राजील, नॉर्वे समेत 70 से अधिक देश शामिल होंगे
गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया की 2018 के एक्सपो में एग्जिबिटर्स ने 26774 स्क्वायर मीटर एरिया लिया था जबकि इस बार 42 हजार स्क्वायर मीटर लिया है। जोकि 58 फीसदी अधिक है। एक्सपो में यूएसए, यूके फ्रांस, ब्राजील, नॉर्वे समेत 70 से अधिक देश शामिल होंगे। 2018 के एक्सपो में 3700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया था। इस बार इससे अधिक इन्वेस्टमेंट की उम्मीद लगाई जा रही है। आयोजन स्थल पर सेना के जवान दिन रात तैयारियों में लगे हैं।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment