Featured Posts

Breaking

Friday, 24 January 2020

युवती ने शादी के 24 घंटे बाद पति का ईंट से सिर फोड़ा

युवती ने शादी के 24 घंटे बाद पति का ईंट से सिर फोड़ा 

बोली- युवक ने उससे जबरन शादी की

.मनोहरपुर थाना के गुचूडीह गांव की सुमित्रा चित्रकार ने शादी के महज 24 घंटे बाद पति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह रेल क्षेत्र में हुई। यहां करीब आधे घंटे तक यह ड्रामा चला। युवती द्वारा ईंट से किये गए हमले से युवक का सिर फट गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। इधर युवती, उसकी मां-पिता व अन्य को थाने ले गई।

थाने में सुमित्रा ने बताया कि उज्जैन (मध्य प्रदेश) निवासी सतीश शर्मा से उसकी जबरन शादी हुई है। सतीश कुछ लोगों के साथ उसके घर आया और धमकी देकर शादी कर लिया। गुरुवार सुबह सतीश उसे अपने घर ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के पास युवती ने अचानक हंगामा करते हुए सतीश की पिटाई करने लगी। यह देख युवक के साथ आए लोग मौके से फरार हो गए। युवती ने बताया- वह किसी और से प्यार करती है।

दूसरी ओर सतीश ने बताया कि वह मथुरा के पास गोवर्धन नामक स्थान में पंडिताई करता है। वहां युवती के गांव का राजू व एक अन्य युवक भी रहता है। राजू ने ही शादी की बात पर 6 माह पहले युवती की फोटो भिजवाई। उसके बाद सारा कुछ तय होने के बाद बुधवार को युवती के घर पर शादी की। इस दौरान युवती के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। परंतु स्टेशन आने पर युवती ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
युवती ने शादी के 24 घंटे बाद पति का ईंट से सिर फोड़ा
युवती के गांव के युवक ने सतीश के साथ उसका रिश्ता लगवाया था।

source https://www.bhaskar.com 

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I