Featured Posts

Breaking

Wednesday, 25 December 2019

असित मोदी ने बताईं नए साल की प्राथमिकता

असित मोदी ने बताईं नए साल की प्राथमिकता, 

2020 में दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी होगी
असित मोदी ने बताईं नए साल की प्राथमिकता
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने 24 दिसंबर को 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस अवसर पर असित से जब बातचीत हुई, तब उन्होंने नए साल पर शो में दयाबेन का कैरेक्टर वापस लाने और पोपटलाल की शादी को अपनी प्राथमिकता बताया।

उनके जन्मदिन पर ही ‘तारक मेहता...’ को मराठी भाषा में ‘गोकुलधामची दुनियारी’ नाम से प्रसारित किया जा रहा है। यह शो सोमवार से शनिवार आएगा। असित ने कहा कि जन्मिदन पर शो के शुरू होने पर कहा- ‘यह महज संयोग है।’

बड़ी उपलब्धि है मेरे लिए : एक चर्चित शो को मराठी भाषा में लाना इस साल की उपलब्धि मानते हैं। शो को लेकर 2020 में अपनी खास प्लानिंग पर असितबताते हैं- ‘खास तो कुछ नहीं होता। सबके साथ आनंदमय जीवन चलता रहे, यही चाहता हूं।

हां, मेरी इच्छा है कि ‘तारक मेहता...’ विदेश में भी अलग-अलग भाषा में प्रसारित हो। इसके लिए मेरी कोशिश जारी है। क्योंकि विश्व में ऐसा कोई फैमिली शो नहीं है, जो पॉजिटिव विचारधारा रखे और सब एक साथ बैठकर देखें। इसकी बातचीत चल रही है।’

पोपटलाल की शादी और दयाबेन की वापसी : बातचीत के दौरान जब असित से पूछा कि दर्शकों को इस में कुछ किरदारों का इंतजार है। आखिर वे कब तक आएंगे? इसके जवाब में असित ने बताया- ‘अगले साल में तो आना ही आना है, क्योंकि इसकी जरूरत है।

 फिर तो पोपटलाल की शादी हो या दयाबेन का किरदार को जल्दी से जल्दी लाना मेरी प्राथमिकता है। नए साल में दयाबेन का कैरेक्टर आ जाना चाहिए। वह कौन प्ले करेगा, इस पर हमारी बातचीत चल रही है। सही वक्त पर बताऊंगा। मुझे ऐसा लगता है कि 2020 में पोपटलाल की शादी करवी ही दूंगा।’source https://www.bhaskar.com
Asit Modi shared new year priorities, Dayaben will return in 2020 and Popatlal will be married



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I