Featured Posts

Breaking

Monday, 16 December 2019

तीन महीने बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप

तीन महीने बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप

तीन महीने बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप
'मनमर्जियां' और 'गैग्स ऑफ वासेपुर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तीन महीने बाद बाद ट्विटर पर वापसी कर ली है। अनुराग ने इन दिनों चल रहे जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के विवाद पर लिखते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

 उन्होंने लिखा है, "बात काफी आगे बढ़ गई है, मैं अब और चुप नहीं रह सकता। ये सरकार पूरी तरह फासिस्ट (फासीवादी) हो चुकी है और इस बात मुझे ज्यादा गुस्सा आ रहा है कि जिन लोगों की आवाज़ से बदलाव आ सकता है वे शांत हैं।"


अनुराग ने बीते अगस्त में ही ट्विटर को अलविदा कहा था। दरअसल उन्होंने देश में बढ़ रहे मॉब लिचिंग के मामलों पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनकी मां और बहन को धमकियां मिलने लगी थीं। अनुराग कश्यप ने 10 अगस्त को अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, "जब आपके परिजनों को कॉल आने लगें और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगें, तो आपको पता होना चाहिए कि कोई बात नहीं करना चाहता, यहां कोई कारण नहीं है, ठग देश में राज करेंगे और दम घोटना जीने का नया तरीका होगा।"

अनुराग ने लिखा था, "मुबारक हो इस नए इंडिया के लिए। आशा है आप सब खूब फलें-फूलें। मैं आपकी खुशियों और तरक्की के लिए दुआ करता हूं। ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा, क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डरे कुछ कह ही नहीं सकता तो बेहतर है कि मैं कुछ भी ना कहूं।"source https://www.bhaskar.com

Anurag Kashyap Returns to Twitter After Three Months, Reacts On Jamia Protest and called government fascist



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I