Featured Posts

Breaking

Monday, 16 December 2019

शो को मिला पांच हफ्ते का एक्सटेंशन, मेकर्स ने बढ़ाई सलमान की फीस

शो को मिला पांच हफ्ते का एक्सटेंशन, मेकर्स ने बढ़ाई सलमान की फीस

शो को मिला पांच हफ्ते का एक्सटेंशन, मेकर्स ने बढ़ाई सलमान की फीस
सलमान खान की 'बिग बॉस 13' शो में फीस बढ़ा दीगई है। सलमान इस वीकेंड का वार के दौरान दरअसल प्रतिभागियों को यह जानकारी दे रहे थे कि शो को पांच हफ़्तों के लिए बढ़ा दिया है इसलिए अब यह दिसंबर अंत में नहीं बल्कि फरवरी 2020 में खत्म होगा।


 इसके साथ ही उन्होंने मजाक में कह दिया कि मेकर्स ने उनकी फीस में कटौती कर दी है। लेकिन ऐसा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को एक्सटेंशन मिलते ही सलमान की फीस भी बढ़ा दी गई है।

बिग बॉस 13 के मिल रहे थे 403 करोड़ रुपए: सूत्रों की माने तो इस बार सलमान खान ने चैनल के साथ करीब 403 करोड़ की डील की थी। हर वीकेंड टीवी पर दिखने के लिए सलमान को करीब 31 करोड़ (दो एपिसोड के लिए) मिलते हैं। सलमान सिर्फ शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार में नजर आते हैं। अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि मेकर्स ने फीस कितनी बढ़ाईहै।

पिछले सीजन में मिले 300-350 करोड़: बताया जाता है कि सलमान ने सीजन 11 के लिए 11 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड लिए थे। बिग बॉस 12 के लिए उनकी फीस प्रति एपिसोड लगभग 12 -14 करोड़ रुपए थी। यानी कि पिछले साल उन्होंने शो से करीब 300-350 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सलमान नहीं छोड़ेंगे शो: पिछले दिनों यह भी ख़बरें उड़ी थीं कि सलमान शो छोड़ने का मन बना रहे हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा,'' मुझे शो पसंद हैं, भले ही यह स्ट्रेसफुल हो जाता हैलेकिन मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है। मुझे मालूम चलता है कि देश कहां जा रहा है, नैतिकता और सिद्धांतों के साथ क्या हो रहा है। मेरे शरीर का एक हिस्सा इसे काटकर फेंक देना चाहता है लेकिन दूसरा हिस्सा मुझे इस शो से अलग नहीं होने देता।''source https://www.bhaskar.com

Bigg boss 13: Salman gets Rs 403 crore for hosting the show, makers reduced fees



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I