Featured Posts

Breaking

Monday, 16 December 2019

फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं, मैं और सैफ तैमूर के साथ खुश

 फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं, मैं और सैफ तैमूर के साथ खुश

दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बोलीं करीना कपूर-
फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं, मैं और सैफ तैमूर के साथ खुश
करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। असल जिंदगी में वे एक बच्चे (तैमूर) की मां हैं। लेकिन फिल्म में ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो बेबी के लिए आईवीएफ का सहारा लेती हैं। जब एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उनसे दूसरे बच्चे के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
मैं और सैफ तैमूर के साथ खुश: करीना

करीना ने एक बातचीत में कहा, "मेरी जिंदगी में दूसरे बच्चे से जुड़ी कोई गुड न्यूज नहीं है। मैं और सैफ बेटे तैमूर अली खान के साथ खुश हैं। फिलहाल, दूसरे बच्चे का कोई प्लान नहीं है। हम दोनों ही अपने-अपने काम में बहुत व्यस्त हैं और प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।"

तैमूर का बर्थडे प्लान भी किया शेयर

करीना 20 दिसंबर तैमूर का तीसरा जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। जब उनसे इसका प्लान पूछा गया तो उन्होंने कहा, "तैमूर का जन्मदिन हम मुंबई में ही मनाएंगे। मैं फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हूं और सैफ यही रहेंगे। हम परिवार के साथ वक्त बिताएंगे।

 वह (तैमूर) अपने 8-10 दोस्तों के साथ छोटी सी गेट-टू-गेदर करेगा। उसने एक नहीं, बल्कि दो केक की डिमांड की है। कहा है- मुझे दो केक चाहिए। एक सैंटा और एक हल्क। जब मैंने पूछा दो किसलिए? तो बोला- मुझे दोनों पसंद हैं।"

राज मेहता के निर्देशन में बनी 'गुड न्यूज' में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।source https://www.bhaskar.com

Kareena Kapoor on planning another child- No such intention at the moment, I and Saif are happy with Taimur



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I