Featured Posts

Breaking

Tuesday, 17 December 2019

पीएम मोदी ने की शांति की अपील, रेणुका शहाणे ने लिखा- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग आपकी आईटी सेल हैं सर

पीएम मोदी ने की शांति की अपील, रेणुका शहाणे ने लिखा- 

असली टुकड़े-टुकड़े गैंग आपकी आईटी सेल हैं सर
पीएम मोदी ने की शांति की अपील, रेणुका शहाणे ने लिखा- असली टुकड़े-टुकड़े गैंग आपकी आईटी सेल हैं सर
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ देशभर के कई शहरों में प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को जब जामिया मिलिया समेत देश की के कुछ विश्वविद्यालयों हालात बिगड़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन 'हम आपके हैं कौन' फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने इसे लेकर पीएम पर निशाना साधा और उनकी आईटी सेल को टुकड़े-टुकड़े गैंग बताया।

यह थी पीएम की अपील

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अपील करते हुए लिखा था, "यह वक्तशांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का है। मेरी सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।" सोमवार दोपहर किए गए इस ट्वीट को करीब 19.5 हजार लोगों ने लाइक री-ट्वीट और 82.8 हजार लोगों ने लाइक किया।



रेणुका ने ऐसे साधा निशाना

रेणुका शहाणे ने पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा है, "सर तब तो सभी लोगों को आपकीआईटी सेल के ट्विटर हैंडल्स से दूर रहने के लिए कहिए। वे बहुत ज्यादा झूठ और अफवाह फैलाते हैं और पूरी तरह भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं। असली टुकड़े-टुकड़े गैंग आपकीआईटी सेल हैं सर। कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकिए।"





source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I