सुशांत सिंह ने लिया था नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा
भारत सरकार द्वारा हाल ही पारित किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की आलोचना बॉलीवुड के कई सेलेब्स कर चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, अनुराग कश्यप और अन्य जैसे नामों ने देश में पैदा हुए व्यवधान के कारण इसके खिलाफ आवाज उठाई है। इसी कड़ी में टीवी शो सावधान इंडिया के होस्ट सुशांत सिंह को एंटी-सीएए प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के कारण शो से बाहर कर दिया गया है। सुशांत 2011 से शो को होस्ट कर रहे थे।
ट्विटर पर पोस्ट की जानकारी : हाल ही में मुंबई में हुए इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के कारण सुशांत सिंह को शो से हटा दिया गया इस बात का खुलासा खुद सुशांत ने अपने ट्विटर पर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- "और, सावधान इंडिया के साथ मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है।" इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि- "सच बोलने की यह कीमत चुकाई है आपने ?" जिस पर सुशांत का रिप्लाय आया कि - "मेरे दोस्त यह बहुत छोटी सी कीमत है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगे ?"
दो दिन पहले बताया था विराेध करेंगे : सुशांत ने ट्विटर पर ही एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे 19 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस पोस्ट में लिखा था-"नेशनल एक्शन अगेन्स्टि सिटीजनशिप अमेंडमेंट, 19 दिसंबर। एक बड़ा प्रदर्शन मरीन ड्राइव पर, चर्चगेट स्टेशन से दोपहर 2 बजे शुरू होगा। विरोध के लिए गिरगांव चौपाटी पर लोग 3 बजे से 6 बजे तक लोग तिलक स्टेच्यू के पास इकट्ठा होंगे।" सुशांत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था- मैं वहां मौजूद रहूंगा।source https://www.bhaskar.com
Sushant Singh out of Savdhaan India due to participation in a protest against the Citizenship Amendment Act
No comments:
Post a Comment