Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 December 2019

11 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गईं थीं एमा वॉटसन

11 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गईं थीं एमा वॉटसन

11 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गईं थीं एमा वॉटसन
हैरी पॉटर में एमा वॉटसन ने हैरी की बेस्ट फ्रेंड और एक समझदार स्टूडेंट का किरदार निभाया था। फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी उन्हें पढ़ाई का बहुत शौक है।

 फिल्मी करियर में व्यस्त होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि ज्यादा ध्यान दिया। एमा ने बहुत छोटी उम्र में ही अपने जुनून को पहचान लिया था और इसके लिए वे खूब मेहनत भी करती रहीं।

आखिर उन्हें एक बड़ा अवसर मिल ही गया जिसका फायदा उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित करके उठाया। नतीजा ये हुआ कि आज वे दुनिया की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। क्रिसमस पर फिल्म 'लिटिल वुमन' रिलीज होगी।

एमा वॉटसन का जन्म फ्रांस की राजधानी पेरिस में 15 अप्रैल 1990 को हुआ था। उनके माता-पिता दोनों ही पेशे से वकील हैं। उनका एक छोटा भाई भी है।

 एमा जब केवल 5 साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और उनकी मां उन्हें और उनके भाई को लेकर इंग्लैंड चली गईं थीं। हालांकि वीकेंड्स के दौरान एमा अपने पिता से मिलने भी जाया करती थीं।
source https://www.bhaskar.com
Emma Watson, who became a superstar at the age of 11, auditioned eight times for the role of 'Harmoini'



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I