Featured Posts

Breaking

Tuesday, 19 November 2019

रिधम कल्याण की गायिकी से इम्प्रेस हुए विशाल ददलानी, गोद में उठाकर प्यारेलाल को तोहफे में दे दिया

रिधम कल्याण की गायिकी से इम्प्रेस हुए विशाल ददलानी, गोद में उठाकर प्यारेलाल को तोहफे में दे दिया

रिधम कल्याण की गायिकी से इम्प्रेस हुए विशाल ददलानी, गोद में उठाकर प्यारेलाल को तोहफे में दे दिया
टीवी डेस्क. इंडियन आइडल का आने वाला एपिसोड संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल को समर्पित होगा। जिसमें प्यारेलाल के साथ उनकी पत्नी सुनीला भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। जिसमें रिधम कल्याण की परफॉर्मेन्स के बाद विशाल ददलानी ने उन्होंने गोद में उठाकर प्यारेलाल जी को गिफ्ट कर दिया।

अब तक की बेस्ट परफॉर्मेन्स : भांगड़ा बॉय ऑफ इंडियन आइडल रिधम कल्याण ने फिल्म मेरे महबूब और मस्त बहारो का मैं आशिक के गाने गाए थे। विशाल रिधम के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे गोद मेंउठा लिया और आशीर्वाद लेने के लिए प्यारेलाल जी के पास ले गए। जजेस के अनुसार यह रिधम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
विशाल ने बांधे तारीफों के पुल : विशाल ने रिद्धम कल्याण की तारीफकरते हुए कहा- "आपने मात्र तीन सप्ताह में जितना सुधार दिखाया है वह सराहनीय है। आज आपने रॉकस्टार की तरह प्रदर्शन किया और एक अद्भुत वातावरण बनाया। मैं भविष्य में आपके और भी बेहतरप्रदर्शन के लिए तत्पर हूं।" यह एपिसोड इस वीकेंड को टेलीकास्ट किया जाएगा।



रिधम कल्याण की गायिकी से इम्प्रेस हुए विशाल ददलानी, गोद में उठाकर प्यारेलाल को तोहफे में दे दिया



source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I