Featured Posts

Breaking

Tuesday, 26 November 2019

'कसम तेरे प्यार की' फेम अंश अरोरा को क्लीन चिट, हत्या के प्रयास का दर्ज था मामला

'कसम तेरे प्यार की' फेम अंश अरोरा को क्लीन चिट, हत्या के प्रयास का दर्ज था मामला

'कसम तेरे प्यार की' फेम अंश अरोरा को क्लीन चिट, हत्या के प्रयास का दर्ज था मामला
टीवी डेस्क. एक्टर अंश अरोरा को गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप से बरी कर दिया है। 12 मई 2019 को वैशाली के सेक्टर-4 में शॉप्रिक्स मॉल में एक सुविधा स्टोर में तोड़फोड़ करने के बाद हत्या के प्रयास के लिए अंश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

नहीं मिला काेई सुबूत : अंश के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में यह लिखा था- छह नकाबपोश लोग 19 मई की रात को दुकान में घुसे और स्टाफ मेम्बर्स को धमकी दी कि वे अंश के खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले लें। जो झगड़े के बाद दायर किया गया था। इन लोगों ने गोलियां भी चलाई थीं। हालांकि चार महीने की जांच और ट्रायल के बाद पुलिस को अंश के खिलाफ कुछ नहीं मिला। अब केस बंद हो गया है और अंश को क्लीन चिट दे दी गई है।
अंश बोले राहत मिल गई है : मामले से बचने के बाद अंश ने कहा- क्लीन चिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा था। सच सामने आ गया है। मैं हर किसी का शुक्रिया करता हूं जिसने मेरा भला चाहा और हर वक्त मेरा सपोर्ट किया। अंश को 'कसम तेरे प्यार की' और 'तन्हाईयां' जैसे शोज के लिए जाना जाता है।





source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I