सांसद गद्दारी न करता तो बच सकती थी 16 लोगों की जान
बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'होटल मुंबई' इस हफ्ते रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम ने ताज होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय का रोल प्ले किया है। फिल्म में देश से गद्दारी कर आतंकियों की मदद करने वालों के कुछ ऐसे काले राज भी खुलेंगे जो सभी के लिए शॉकिंग होंगे। भास्कर को खुद हेमंत ने बताया कि फिल्म में उस हमले की काली परतों को किस तरह खोला जाएगा।
source https://www.bhaskar.com
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment