Featured Posts

Breaking

Thursday, 24 October 2019

पुलिस ने स्कूल में घुसे वांछित अपराधी को जमकर पीटा, स्कूल स्टॉफ के साथ भी की अभद्रता

पुलिस ने स्कूल में घुसे वांछित अपराधी को जमकर पीटा, स्कूल स्टॉफ के साथ भी की अभद्रता
आगरा. जिले के मंसुखपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत मेदीपुरा गांव में एक वांछित अपराधी का पीछा कर रही राजस्थान पुलिस ने स्कूल में घुसे वारंटी को जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए स्कूल स्टाफ के साथ भी पुलिस ने अभद्रता की। इससे आक्रोशितग्रामीणों ने हंगामा करते हुए थाना मंसुखपुरा का घेराव किया। हंगामा होते देख बैकफुट पर आई पुलिस ने ग्रामीणों से माफी मांग कर किसी तरह मामले कोशांत कराया।
दरअसल, राजस्थान में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहे लखना गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर वांछित का पीछा किया। इस दौरान वांछित युवक पुलिस से बचते हुए मेदीपुरा गांव स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में घुस गया। पीछा करते हुए राजस्थान राजाखेड़ा पुलिस ने वारंटी को स्कूल से दबोच कर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चे दहशत में आ गए जिसके कारण स्कूल स्टाफ ने वारंटी को बचाने के साथ बीच बचाव किया। जिसपर पुलिस ने स्कूल स्टाफ के साथ भी जमकर मारपीट की। हंगामा होते देख दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई। यहां पहुंचे लोगों ने किसी तरह से समझाबुझाकर मामले का शांत क



गुस्साए ग्रामीणों को समझाते पुलिसकर्मी।



source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I