Featured Posts

Breaking

Wednesday, 23 October 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो ऐप से काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो ऐप से काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए वाराणसी लोकसभा की पांचों विधान सभाओं में पांच स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र ने खुद संवाद कार्यक्रम की सूचना अपने टि्वटर पर किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रश्न व सुझाव आमंत्रित किए थे।
इन स्थानों पर कार्यकर्ताओं का होगा जमावड़ा
मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया शहर दक्षिणी विधानसभा में बुलानाला स्थित अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, उत्तरी विधान सभा में इमली पुलिस चौकी के निकट गणेश मंडपम, कैंट विधानसभा में तुलसीपुर महमुरगंज में निवेदिता शिक्षा सदन, सेवापुरी विधानसभा में कछवा स्थित सिनेमा हॉल मैदान और रोहनिया विधान सभा में गंगापुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संवाद के लिए इंतजाम किया गया है।
बब
तीन महीने की दूर होगी दूरी
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से दोबारा जीतने के बाद वाराणसी पहुंचे थे। तब उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। इसके बाद करीब तीन माह तक प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी रही। इस दूरी को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने नमो ऐप से संवाद का कार्यक्रम बनाया है। वहीं, 27 अगस्त 2018 को भी पीएम ने कार्यकर्ताओं से नमो ऐप से सीधा संवाद स्थापित किया |



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।- फाइल


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I