
हरदोई. जिले के बिलग्राम इलाके के मलकंठ मोहल्ले में मुर्गा चोरी का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि चोर घर के बाहर से दो मुर्गे चोरी करके ले गए। लेकिन चोरों की ये करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार चोरों की पहचान में जुटी है।
मलकंठ निवासी अहमद मुस्तफा ने बताया कि 24 अक्टूबर को उनके दो मुर्गे घर के बाहर चर रहे थे। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आये और मुर्गों को पकड़ कर गायब हो गए। उनकी ये हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मुर्गा चोरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर अहमद मुस्तफा ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अब हरदोई पुलिस मुर्गे और मुर्गा चोरों की खोज में जुटी है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment