Featured Posts

Breaking

Saturday, 19 October 2019

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ग्रोथ के लिए जी-20 देश मिलकर काम करें


वॉशिंगटन. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुनिया में वैश्विक अर्थव्यस्था कोतेजी देने के लिए जी-20 देशों को मिलकर काम करने और सुधारों पर जोर देने की अपील की। सीतारमण ने गुरुवार को वॉशिंगटन में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा चुनौतियों और इसके संभावित समाधान पर विचार रखे।

सीतारमण ने कहा कि जी-20 देशों को अगले दौर के सुधारों पर जोर देना चाहिए। उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम कर रही हैं। लेकिन उन्हें आर्थिक विकास हासिल करने और इसे टिकाऊ बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

वित्त मंत्री ने वैश्विक मंदी से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों द्वारा ढांचागत सुधार किए जाने पर भी जोर दिया। सीतारमण ने भारत में हाल में किए गए ढांचागत सुधारों की बात करते हुए कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का जिक्र किया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।


source /national/news/

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I