Featured Posts

Breaking

Thursday, 2 April 2020

जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों के बीच आपसी बर्चस्व को लेकर हई मारपीट;

जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों के बीच आपसी बर्चस्व को लेकर हई मारपीट; 

एक की मौत, 13 जख्मी

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार देर शाम आपसी वर्चस्व को लेकर कैदियों में मारपीट हो गई। इस दौरान कैदियों ने डिप्टी जेलर को भी पीट दिया। विवाद में डिप्टी जेलर समेत 14 लोग घयल हुए हैं।

एक कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी आकाश तोमर, एडीएम ज्ञान प्रकाश, सीओ सिटी वैभव पांडेय, सीओ सैफई चन्द्र देव जेल पहुचें। इस दौरान जेलर ने कहा कि विवाद का कारण अभी पता नहीं चला है। पूरे मामले कीजांच कराई जा रही है।

वहीं अधिकारियों के मुताबिक, कैदी मोनू पहाड़ी उर्फ राशिद की देर रात हुई मौत हो गई।वही डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद एवं एक और कैदी मुन्ना खालिद को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।

जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया कि आगरा और कानपुर से लाए गए बन्दी मुन्ना खालिद निवासी आगरा व गोलू पहाड़ी निवासी कानपुर ने बुधवार शाम कैदी छुन्ना 28 पुत्र श्रीचंद पर पेड़ की डाल तोड़कर हमला बोल दिया।

 जानकारी होने पर डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद बन्दी रक्षकों के साथ पहुंचे। कैदी डिप्टी जेलर व बन्दी रक्षकों पर भी हमलावर हो गए। मारपीट में छुन्ना, डिप्टी जेलर जगदीश समेत 13 लोगो को चोटें आई हैं।

जिसमें डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद,बन्दी नम्बरदार छुन्ना तथा बन्दी मुन्ना खालिद पुत्र अब्दुल रहीम व मोनू पहाडी उर्फ राशिद पुत्र नासिर अली को गंभीर रुप से चोटिल होने पर उन्हे जिला अस्पताल भेजा गया है और पूरे प्रकरण के संबंध में एसएसपी इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन को आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित दिया है।

जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों के बीच आपसी बर्चस्व को लेकर हई मारपीट;
Between two groups of prisoners in district jail, fighting, one killed, 13 injured


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I