Featured Posts

Breaking

Monday, 27 April 2020

तीन नए केस; ट्रक में छिपकर कोलकाता से गांव पहुंचे दो मजदूर, जांच में निकले पॉजिटिव,

तीन नए केस; ट्रक में छिपकर कोलकाता से गांव पहुंचे दो मजदूर, जांच में निकले पॉजिटिव, 

सिगरा थाने का सिपाही भी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार की रात तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक सिगरा थाना क्षेत्र में नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है।

 इस काशी में 8 पुलिसकर्मी कोरोना से बीमारी हो चुके हैं। जबकि, दो अन्य कोलकाता से लौटे से मजदूर हैं।

वे ट्रक में छिपकर गांव पहुंच गए थे। लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया था।

मजदूरों को गांव में नहीं दिया था घुसने

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में रविवार को 117 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 114 निगेटिव है। जबकि 3 पॉजिटिव रिपोर्ट में 1 सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है।दो अर्जुनपुर के रहने वाले हैं। एक की उम्र 50 व दूसरे की 37 वर्ष है। ये कोलकाता में फैले संक्रमण के डर से एक ट्रक में बैठकर छुपते हुए भाग आए थे।

 17 अप्रैल को वहां से चलकर 22 अप्रैल को गांव पहुंचे तो लोगों ने इन्हें घुसने नहीं दिया। 23 अप्रैल को ग्राम प्रधान व आशा कार्यकत्री ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों को पीएचसी सेवापुरी पहुंचाया। वहां सैंपल लिया गया था। दोनों को डीडीयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

वाराणसी में अब तक 37 संक्रमित मिले

बता दें कि, वाराणसी में अब तक कोरोनावायरस के 37 टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 28 एक्टिव केस हैं। वहीं सेवापुरी विकास खंड का ग्राम अर्जुनपुर 8वां हॉटस्पॉट बनाया गया है। 8 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि 1 की मौत हो चुकी है।

तीन नए केस; ट्रक में छिपकर कोलकाता से गांव पहुंचे दो मजदूर, जांच में निकले पॉजिटिव,
ये तस्वीर सिगरा थाने की है। यहां डीएम ने पहुंचकर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी ली। इस थाने का एक सिपाही संक्रमित पाया गया है।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I