Featured Posts

Breaking

Monday, 6 April 2020

लॉकडाउन के बीच सिंचाई के विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या,

लॉकडाउन के बीच सिंचाई के विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या, 

माता-पिता समेत 3 घायल



लॉकडाउन के बीच सिंचाई के विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या,
लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार को सिंचाई के विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि, मृतक के माता-पिता व छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हुए हैं। 

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। साथ ही आरोपियों पर केस दर्ज किया है। सभी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।

ये पूरा मामला रायबरेली के बछरावां थाना अंतर्गत दुलमपुर गांव का है। गांव निवासी शशि कुमार मिश्रा व उनके पड़ोसी मनोज बाजपेयी दोनों के पास ट्यूबवेल है। लेकिन गांव के अधिकतर लोग सिंचाई का काम शशि से ही कराते थे। जिससे मनोज आदि उससे रंजिश मानता था। 

आज दोनों पक्षो में मामूली बात पर विवाद हो गया और फिर देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। जब तक आस पास के लोग बीच बचाव करते शशि बेसुध होकर गिर पड़ा और उसके परिवार के लोग भी घायल हो गए।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शशि के अलावा उसके पिता शीतला प्रसाद, मां अनुपमा, छोटे भाई मनीष को सीएचसी बछरांवा भिजवाया। 
जहां चिकित्सकों ने शशि को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि गांव के ही लोगों ने हमला कर एक युवक की हत्या की है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I