आगरा में यूके से लौटे युवक के पिता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि,
अब तक संख्या पहुंची 12
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। आगरा में एक नर्सिंग होम के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव निकला है।अब आगरा में संक्रमितों की संख्या 12 पहुंच गई है। इससे पहले डॉक्टर के बेटे की पहले ही कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी है। बेटे के बाद जांच में डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। डॉक्टर का बेटा यूके से लौटा था।
जब बेटे को कोरोना होने की जानकारी हुई तो डॉक्टर पिता उसे घर में ही आइसोलेट करने लगे। इस दौरान वह भी कोरोना के शिकार हो गए। प्रशासन ने पहले ही दोनों पिता पुत्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा है। गौरतलब है कि डॉक्टर के विरुद्ध पूर्व में महामारी छिपाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेंबीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह बस्ती जिले का रहने वाला था। बीते रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई थी।बुधवार को लखनऊ केकेजीएमयू से आई रिपोर्ट में उसे संक्रमण होने कीपुष्टि हुई है। युवक हाल ही में मुंबई से लौटा था।यूपी में अब तक 107 केस
यूपी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 107तक पहुंच गई है। तीन नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 41 संक्रमित नोएडा में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, में पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत, बुलंदशहर में 1-1 मामला सामने आ चुका है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment