देवरिया में खेलते समय लोहे की छड़ों पर गिरा किशोर,
जबड़े को आर-पार कर गया सरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार की शाम एक 15 वर्षीय किशोर अपनी छत पर खेल रहा था। तभी वह पिलर पर लगे सरिया (लोहे की छड़) पर गिर गया,जिससे सरिया किशोर के जबड़े से आरपार कर गया।उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन,डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
गौरीबाजारथाना क्षेत्र केबौड़ीतिवारी गांव निवासीरामलखनराजभर का बेटा राज (15) लॉकडाउन के चलतेशनिवार की शाम अपने घर कीछतपर खेल रहा था। खेलते वक्तअनियंत्रितहोकर वहछतपर पिलरमेंलगेलोहेकीसरियापर जा गिरा। जिससेउसके मुंह में सरियाघुस गया और सरियाउसके जबड़े केआर पार निकल गई।
यह देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे।लेकिन, जिसने भी राज को देखा वह दहल उठा। कुछ लोगों ने बच्चे के मुंह में फंसेसरियाकोनिकालने का प्रयास किया, लेकिनसफलनहींहुए और आनन फानन में देवरिया जिलाअस्पताल पहुंचे। जहांडाक्टरोंने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफरकर दिया।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment