Featured Posts

Breaking

Sunday, 12 April 2020

गुटखा देने से मना करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या,

गुटखा देने से मना करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, 

हमलावरों की तलाश में धरपकड़ जारी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार देर शाम गुटखा न देने पर 58 वर्षीय राधेश्याम मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी तमंचे से तीन फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए।

वहीं, घायल दुकानदार को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कचरिया नई बस्ती निवासी राधेश्याम मौर्य की अटल चौराहा के पास घर के अगले हिस्से में परचून की दुकान है।

शनिवार देर शाम वह घर के बाहर तखत पर लेटे हुए थे और परिवारजन भी बैठे हुए थे। एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आए और गुटखा मांगा। दुकानदार राधेश्याम ने लॉकडाउन अवधि में गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध होने की बात कहते हुए देने से मना कर दिया। यह बात बदमाशों को नागवार गुजरी।

उन लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया और फरार हो गए। घायल दुकानदार की जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कहा- हत्या का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गुटखा देने से मना करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या,
मृतक के परिजनों से वारदात की जानकारी लेते पुलिस अफसर।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I