दिल्ली मरकज में शामिल तब्लीगियों से मिलने वाले मौलाना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी,
मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हुई
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले मे शहर स्थित खैराबाद मोहल्ले मे जामे इस्लामिया मदरसे के मौलाना की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है।आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है कि मौलाना निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल व्यक्तियों से मिले थे, इसलिए हाई रिस्क व्यक्तियों मे इन्हे शामिल किया गया था।
इससे पूर्व जिले मे दो कोरोना पाजिटिव केस पाए गए। इनमें से एक मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढेमा और दूसरा पॉजिटिव केस जमात से जुड़े सूडानी नागरिक के रूप मे प्रकाश में आया था।
जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को प्रशासन द्वारा निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रचिंग करते हुए हाई रिस्क कांटेक्ट व्यक्तियों को जनपद सुलतानपुर के केएनआईएमटी फरीदीपुर स्थित फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया था।
23 अप्रैल को मौलाना मकबूल अहमद खाॅन (45) शिक्षक, मदरसा जामिया इस्लामिया, खैराबाद के साथ 32 लोगों की सैम्पलिंग करायी गयी थी। 24 अप्रैल को देर रात आयी रिपोर्ट के अनुसार 14 सेम्पलोंकी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 13 रिजल्ट निगेटिव व 1 व्यक्तिका रिजल्ट पाॅजिटिव पाया गया है।
मौलाना पहलेसे अस्थमा रोग से ग्रसित हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment