Featured Posts

Breaking

Tuesday, 28 April 2020

मायावती की केंद्र से अपील- कॉमनवेल्थ गेम में भ्रष्टाचार सबने देखा,

मायावती की केंद्र से अपील- कॉमनवेल्थ गेम में भ्रष्टाचार सबने देखा, 

इसलिए विदेशों से टेस्टिंग किट खरीद में बरतें सावधानी

कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए चीन से आयात की गई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर विवाद जारी है।

अब बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से टेस्टिंग उपकरणों आदि की खरीद के समय विशेष सावधानी बरतने की मांग व अपील की है। कहा- पूर्व में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में विदेशों से सामान मंगाए गए थे, जिसमें भयंकर भ्रष्टाचार हुआ था।

 ऐसे में कोरोना प्रकोप से लड़ाई किसी भी प्रकार कमजोर न हो, इस पर भाजपा सरकार को ध्यान देना चाहिए।

कांग्रेसकाल में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ था

बसपा प्रमुख मायावती ने टि्वट कर लिखा- केंद्र में कांग्रेस के रहते हुए दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में खासकर विदेशों से मंगाए गए सामान में भयंकार भ्रष्टाचार हुआ था। साथ ही गरीब दलितों के कल्याण हेतु स्पेशल कम्पोनेट प्लान का भी पैसा डाइवर्ट करके इसी पर अनुचित तौर पर खर्च कर दिया गया था।

अतः केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार को भी उससे सबक सीखकर कोरोना बीमारी की विशेषकर जांच से जुड़ी टेस्टिंग उपकरणों आदि को विदेशों से मंगाते समय जरूर पूरी-पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि कोरोना प्रकोप से लड़ाई किसी भी प्रकार कमजोर न पड़े। बसपा की यह मांग व अपील भी है।

सरकार गोदामों में गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा?

इससे पहले मायावती ने टेस्टिंग बढ़ाने व जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था- केन्द्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराए।

वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पाएंगे? सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा? वैसे बेहतर तो यही होगा कि सरकारें लॉकडाउन से पीड़ित इन लाखों मजलूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाए तथा इनको जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करें।

मायावती की केंद्र से अपील- कॉमनवेल्थ गेम में भ्रष्टाचार सबने देखा,
मायावती ने इससे पहले कहा था- केन्द्र व सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराए।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I