Featured Posts

Breaking

Wednesday, 8 April 2020

आगरा में 76 वर्षीय महिला की मौत, विदेश से लौटे पौत्र से हुआ था संक्रमण,

आगरा में 76 वर्षीय महिला की मौत, विदेश से लौटे पौत्र से हुआ था संक्रमण, 

दो निजी हॉस्पिटल सीज

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित आगरा की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमित हुई थी।

उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। यह राज्य में कोरोना से चौथी मौत है। इससे पहले बस्ती, मेरठ व वाराणसी में तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, अबतक राज्य में 338 मामले कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था पौत्र

आगरा के कमलानगर की रहने वाली 76 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थीं। उनका पौत्र 15 मार्च को नीदरलैंड से लौटा था। इसके बाद वह 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहा। स्क्रीनिंग हुई तो उसमें संक्रमण नहीं मिला। बुजुर्ग महिला को अस्थमा भी था। इसलिए खांसी की शिकायत बढ़ गई तो 5 दिन तक तरुण सिंघल हॉस्पिटल समेत दो निजी अस्पतालोंमें इलाज चला। लेकिन, राहत न मिलने के कारण 6 अप्रैल कोकोरोना का टेस्ट कराया गया। सात अप्रैल कोरिपोर्ट आई तो रोग की पुष्टि हुई।

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया

इसके बाद उन्हें मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि, महिला को विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमण मिला था। प्रशासन ने दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया गया है।

इससे पहले तीन की हुई थी संक्रमितों की मौत

शहररोगीसंक्रमण की पुष्टिमृत्युमेडिकल हिस्ट्री
आगरा76 वर्षीय महिला7 अप्रैल8 अप्रैलअस्थमा
वाराणसी55 वर्षीय पुरुष5 अप्रैल (मृत्यु के बाद रिपोर्ट आई)3 अप्रैलडायबिटीज, ब्लड शुगर
मेरठ72 वर्षीय पुरुष29 मार्चएक अप्रैलडायबिटीज, क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीज
बस्ती25 वर्षीय पुरुषएक अप्रैल(मृत्यु के बाद रिपोर्ट आई)30 मार्चलीवर व किडनी रोग


आगरा में 76 वर्षीय महिला की मौत, विदेश से लौटे पौत्र से हुआ था संक्रमण,
कोरोना संक्रमण का कहर आगरा के 25 क्षेत्रों में है। इन इलाकों को सील कर दिया गया है। पुलिस टीमें लगातार मार्च कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए लोगों से कह रही है। स्वास्थ्य विभाग भी सैनिटाइजेशन कर रहा है।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I