वाराणसी में लॉकडाउन72 घटें के लिए 4 इलाके रेड जोन घोषित कर सील किए गए,
किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खतरे को देखते हुएगंगापुर, लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा एरिया रेडजोन बनाकर सील कर दिया गया है।अब तक कुल मामले 301 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है।अब तक जिले में कुल 17099 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर ,लोहता और बजरडीहा ,मदनपुरा एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इन क्षेत्रों को रेड जोन में तब्दील कर सोमवार से 72 घंटे के लिए किए सीलिंग कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इनमें जमात से होकर आए 2, मुरादाबाद मदरसे से पढ़ कर आए 1 तथा गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव से एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर इन चारों क्षेत्रों में पूर्व से ही लागू लॉक डाउन को और अपग्रेड करते हुए इन एरिया को सीलिंग किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक एयरपोर्ट से16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रुके 1352 विदेशी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। आइसोलेसन वार्ड में 4 संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। जिसमे 2 पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय 2 सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भर्ती हुये।वही राशन की दुकानों पर लोगो की भीड़ देखने को मिली।कुछ बैंको में भी सुबह से लोगो को देखा जा सकता है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment