Featured Posts

Breaking

Wednesday, 11 March 2020

होली खेलने के बाद नहाते समय 3 दोस्त गंगा में डूबे,

होली खेलने के बाद नहाते समय 3 दोस्त गंगा में डूबे

दो दिनों से शवों की तलाश में जुटी है गोताखोरों की टीम


 जिले के शिवराजनपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को होली खेलने के बाद पांच दोस्त गंगा नहाने सरैया घाट पहुंचे थे। इस दौरान दो युवक घाट के किनारे बैठकर चहरे पर लगे रंग को छुड़ाने लगे। गंगा में नहाने उतरे तीन अन्य युवक गहरे पानी में डूब गए।

मंगलवार से ही अब तक पुलिस तीनों शवों को तलाश नहीं पायी है। बुधवार को भी पुलिस ने गोताखोरों को तलाश करने के लिए उतारा गया लेकिनतीनों का कुछ भी पता नहीं चला।



पुलिस के मुताबिक, शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरैया घाट पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम में रहने वाले पांच युवक दिव्यमनि, सचिन, रिंकू, प्रवेश और नरेश होली खेलने के लिए साथ में निकले थे। होली खेलने के बाद पांचों दोस्त गंगा नहाने के लिए गए थे।

 दिव्यमनी, सचिन और रिंकू गंगा में नहाने लगे जबकि प्रवेश और नरेश किनारे पर बैठकर चहरे में लगे रंग को छुड़ा रहे थे। गंगा में नहा रहे तीनों युवक पानी में एक दूसरे को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी चले और डूब गए।

प्रवेश और नरेश ने जब तीनों के डूबने की सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। होली की खुशियां पल में मातम में तब्दील हो गई। तीनों परिवार अपने-अपने बच्चों की तलाश में घाट पर पहुंच गए। जब उन्हे पता कि गोताखोर उनकी तलाश नहीं कर पा रहे हैं तो वो बदहवास हो गए। परिवार के सदस्य मंगलवार से गंगा किनारे डेरा डाले हुए हैं। उन्हें यही उम्मीद लगाए बैठे है कि बच्चो के शव ही मिल जाएं।

शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव के मुताबिक बुधवार को भी तीनों युवको की तलाश कराई जा रही है। लेकिन अभी भी उनका कुछ पता नहीं चला है। गंगा बैराज पर जाल डलवाया जा रहा है।

होली खेलने के बाद नहाते समय 3 दोस्त गंगा में डूबे,
शवों को तलाशने के लिए गोतोखोरों को लगाया गया है


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I