होली खेलने के बाद नहाते समय 3 दोस्त गंगा में डूबे,
दो दिनों से शवों की तलाश में जुटी है गोताखोरों की टीम
जिले के शिवराजनपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को होली खेलने के बाद पांच दोस्त गंगा नहाने सरैया घाट पहुंचे थे। इस दौरान दो युवक घाट के किनारे बैठकर चहरे पर लगे रंग को छुड़ाने लगे। गंगा में नहाने उतरे तीन अन्य युवक गहरे पानी में डूब गए।
मंगलवार से ही अब तक पुलिस तीनों शवों को तलाश नहीं पायी है। बुधवार को भी पुलिस ने गोताखोरों को तलाश करने के लिए उतारा गया लेकिनतीनों का कुछ भी पता नहीं चला।
दिव्यमनी, सचिन और रिंकू गंगा में नहाने लगे जबकि प्रवेश और नरेश किनारे पर बैठकर चहरे में लगे रंग को छुड़ा रहे थे। गंगा में नहा रहे तीनों युवक पानी में एक दूसरे को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी चले और डूब गए।
प्रवेश और नरेश ने जब तीनों के डूबने की सूचना परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। होली की खुशियां पल में मातम में तब्दील हो गई। तीनों परिवार अपने-अपने बच्चों की तलाश में घाट पर पहुंच गए। जब उन्हे पता कि गोताखोर उनकी तलाश नहीं कर पा रहे हैं तो वो बदहवास हो गए। परिवार के सदस्य मंगलवार से गंगा किनारे डेरा डाले हुए हैं। उन्हें यही उम्मीद लगाए बैठे है कि बच्चो के शव ही मिल जाएं।
शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव के मुताबिक बुधवार को भी तीनों युवको की तलाश कराई जा रही है। लेकिन अभी भी उनका कुछ पता नहीं चला है। गंगा बैराज पर जाल डलवाया जा रहा है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment