Featured Posts

Breaking

Sunday, 12 April 2020

20 दिन पैदल चलकर युवक मुंबई से वाराणसी पहुंचा;

20 दिन पैदल चलकर युवक मुंबई से वाराणसी पहुंचा; 

अपनों ने बंद किया घर का दरवाजा, बोले- पहले जांच रिपोर्ट लाओ



20 दिन पैदल चलकर युवक मुंबई से वाराणसी पहुंचा;
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रहने वाला एक युवक 20 दिन में 1507 किमी की दूरी पैदल तयकर रविवार को मुंबई से अपने घर पहुंचा। युवक ने फोन कर अपने घरवालों को बताया कि, वह बनारस आ गया है। लेकिन परिवार ने उसे घर से आने से साफ मना कर दिया। 

परिजन ने कहा- कोरोनावायरस का टेस्ट कराकर रिपोर्ट लेकर जब आओगे, तभी घर में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद युवक दीनदयाल अस्पताल टेस्ट कराने पहुंचा है।

नगर कोतवाली के गोलादिनानाथ का रहने वाला एक युवक मुम्बई में रहता था। युवक ने बताया किवह एक साल पहले मुंबई के नागपाड़ा गया था। वह वहां एक होटल में काम करता था। कोरोनावायरस के चलते होटल बंद हो गया। वो 23 मार्च को मुंबई से पैदल ही चला था। 

लॉकडाउन में उसे कोई साधन नहीं मिला। रास्ते में कुछ लोग साथ मिले, लेकिन वे परिचित नहीं थे। सभी को पूर्वांचल आना था। परिजनों की सलाह पर वह रविवार सुबह कबीर चौरा अस्पताल पहुंचा।

जब ये बात पुलिस को पता चली तो उसे दीनदयाल अस्पताल टेस्ट के लिए भेजा गया। पुलिस भी उसके साथ थी। कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है।

युवक ने बताया- मोहल्लेवाले और घर वाले बिना जांच रिपोर्ट के मुझे घुसने नहीं देंगे। युवक के भाई ने भी बताया कि बिना टेस्ट के सभी को खतरा है। पता नहीं किसके किसके संपर्क में आया होगा? जब रिपोर्ट निगेटिव होगी तभी घर आने के लिए परिजन ने कहा है।

मुंबई से लौटे युवक के भाई ने कहा- पता नहीं वह किसके संपर्क में आया होगा, जांच जरूरी है। जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही घर में प्रवेश मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I