Featured Posts

Breaking

Wednesday, 8 April 2020

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की सीमा से सटे 14 गांव एवं 12 मोहल्ले रेड जोन घोषित;

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की सीमा से सटे 14 गांव एवं 12 मोहल्ले रेड जोन घोषित; 

कोरोना टेस्ट करने वाली लैब शुरू

पूरे प्रदेश में कोरानावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच संगम नगरी प्रयागराज और पड़ोसी जनपदों प्रतापगढ़ कौशांबी एवं मिर्जापुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद से हलचल बढ़ गई है।

 जिन इलाकों में करोना पॉजिटिव लोग मिले हैं, उन्हें पुलिस प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है। प्रतापगढ़ कौशांबी एवं प्रयागराज को मिलाकर करीब 13 मोहल्ले और गांव को इसके दायरे में लाया गया है। जिन पर तगड़ी निगाह रखी जा रही है।

यहां से ना किसी को बाहर जाने की इजाजत है और न किसी के अंदर आने की गुंजाइश है। इस बीच प्रयागराज में भी अब कोरोना की जांच हो सकेगी इसके लिए यहां लैब शुरू हो गई है।


प्रयागराज में 5 गांव और 2 मोहल्‍ले रेड जोन में शामिल


जिला प्रशासन ने प्रयागराज में दो मोहल्ले और पांच गांव रेड जोन घोषित किए गए हैं। चार गांव तो इंदौर के सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रेड जोन में शामिल किए गए हैं। हंडिया के एक गांव की रहने वाली महिला के पति झांसी में चिकित्सक हैं।

दोनों 19 मार्च को गांव आए। यहां एक रात परिवार के साथ रहे और दूसरे दिन महिला चिकित्सक के पति अपनी तीन बहनों के गांव रिश्तेदारों से मिलने गए थे।

महिला चिकित्सक दो दिन बाद इंदौर पहुंची तो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उन्हें तथा उनके पति को क्वारैंटाइन किया गया। हालांकि पति की जांच रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन लिस्ट बनाकर सबको होम क्वारैंटाइन किया गया है।

 जिनजिन मोहल्लों को रेड जोन घोषित किया गया है वहां महिला चिकित्सक और उनके पति जिन गांवों में गए थे, वहां प्राइमरी और सेकेंडरी कांटैक्ट में आए लोगों की सूची तैयार कर सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब इन गांवों को रेड जोन में शामिल किया गया है।

 इसी तरह कोरोना पॉजीटिव का इलाज कोटवा स्थित सीएचसी में हो रहा है, इसलिए उस गांव को भी रेड जोन में शामिल किया गया है

रेड जोन घोषित इलाकों पर विशेष चौकसी


नगर के शाहगंज स्थित जिस अब्दुल्ला मस्जिद में सात इंडोनेशियाई, केरल व प.बंगाल के एक-एक शख्स तथा 28 स्थानीय लोग पकड़े गए थे, उस मोहल्ले को भी रेड जोन घोषित किया गया है। इन लोगों को करेली के जिस गेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है, उस मोहल्ले को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। रेड जोन में शामिल गांवों और मोहल्लों में अतिरिक्त कार्य हो रहे हैं।

प्रयागराज में कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू

जिलाधिकारी प्रयागराजभानु चंद्र गोस्वामी ने मेडिकल कालेज में बनाये गये नये कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमितो की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या वाराणसी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब पीड़ितों की नोजल स्वैब टेस्टिंग यही प्रयागराज में ही संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की जांच और तेजी से संभव हो सकेगी और आस-पास के जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की सीमा से सटे 14 गांव एवं 12 मोहल्ले रेड जोन घोषित;
इलाहाबाद में लॉकडाउन के दौरान चिकित्सकों की टीम ने कई इलाकों का जायजा लिया। डॉक्टरों का कहना है कि अब इलाहाबाद में भी कोरोना की जांच के लिए नई लैब की शुरूआत हो गई है। अब लोगों के नमूनेां की जांच के लिए लखनऊ और वाराण्रसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I