Featured Posts

Breaking

Monday, 6 April 2020

गाजीपुर में 11 जमातियों समेत 22 पर एफआईआर दर्ज;

गाजीपुर में 11 जमातियों समेत 22 पर एफआईआर दर्ज; 

अब तक यहां 3 तब्लीगी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो चुकी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे 11 जमातियों समेत 22 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

रविवार को कोरोना पाजिटिव के दो नए केस सामने आए थे। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है। कोरोना संक्रमित पांच लोगों में तीन जमाती है, जो निजामुद्दीन मरकज में आयोजित जमात में शामिल हुए थे।

जबकि दो लोग जमातियों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। फिलहाल सभी कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि शहर के महुआबाग स्थित एक मस्जिद से बीते दिनों 11 जमाती चिन्हित हुए थे, जिनमें से तीन की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन सभी की 11 जमातियों समेत इनके संपर्क में आए हुए 11अन्य लोगों के ऊपर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

फिलहाल जिला प्रशासन मस्जिद के इर्द-गिर्द 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है। इन जमातियों के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश जारी है।

गाजीपुर में 11 जमातियों समेत 22 पर एफआईआर दर्ज;
स्वास्थ्य विभाग की टीम जमातियों के मूवमेंट वाले क्षेत्र में लोगों का सैंपल जुटा रही है।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I