Featured Posts

Breaking

Saturday, 21 March 2020

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर,

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, 

उन्हें गेंदबाजों से डर नहीं लगता

 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह बात कही।

मियांदाद के मुताबिक, कोहली ने क्रिकेट खेलने वाले हर मुल्क में अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी हकीकत बयां करते हैं। मुझे बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहना है।
मियांदाद ने आगे कहा कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल विकट पर भी उन्होंने शतक जमाया। आप यह नहीं कह सकते हैं कि उन्हें तेज गेंदबाजों से डर लगता है या वे उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सकते हैं।

उनके शॉट्स देखने लायक होते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। वे वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल के न्यूजीलैंड दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए।

2014 में भी विराट 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए थे। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

कोहली के तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक

इससे पहले, भारतीय विराटका खराब फॉर्म फरवरी 2011 सेसितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन, 248 वनडे में 11867 रन जबकि 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। वे तीनों फॉर्मेट में कुल 70 शतक जमा चुके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर,
विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। (फाइल)

https://ift.tt/39cku02

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I