मुख्यमंत्री योगी को आतंकी कहने पर वकील गिरफ्तार,
पुलिस ने देशद्रोह की धारा लगाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कानपुर के एक वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आरोपी वकील पर आईटी एक्ट व देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज हुई है।
मीडिया सलाहकार के टि्वट पर की टिप्पणी
राज्य सूचना विभाग के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रहे लोगों के बाबत एक वीडियो टि्वट किया था। जिस पर त्रिपाठी ने लिखा- तुम काग़ज़ नहीं दिखाओगे, और दंगा भी फैलाओगे, तो हम लाठी भी चलवाएंगे, घरबार भी बिकवाएंगे, और हां ... पोस्टर भी लगवाएंगे। हन्नान ने आदित्यनाथ को आतंकवादी कहकर त्रिपाठी के वीडियो पोस्ट को रिटि्वट किया था।प्रदर्शनकारियों को मुफ्त कानूनी मदद का ऐलान
एक अन्य ट्वीट में हन्नान ने घोषणा की कि वह प्रदर्शनकारियों को मुफ्त कानूनी मदद प्रदान करेगा और सभी "संविधान प्रेमियों" से अनुरोध किया कि वह उनका अनुसरण करें और अपने ट्वीट को साझा करें।आरोपी को भेजा गया जेल
कल्याणपुर थाने के प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि, पुलिस ने आरोपित वकील के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। उसे अदालत के सामने पेश करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment