Featured Posts

Breaking

Tuesday, 17 March 2020

ओमान से लौटे युवक में संदिग्ध लक्षण

ओमान से लौटे युवक में संदिग्ध लक्षण

डरे स्वास्थ्यकर्मी ने सैंपल को बीएचयू ले जाने से किया इंकार; फटकार के बाद रवाना

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज के साथ इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। युवक ओमान से लौटा तो उसे बुखार, खांसी व सिर दर्द की शिकायत थी।

 जिस पर परिजनों ने उसे रविवार को अस्पताल में भर्ती करवाया। शाम को रैपिड रिस्पांस टीम ने सैंपल लिए। सैंपल बीएचयू जाना था। लेकिन जिस कर्मी को सैंपल बीएचयू ले जाने की जिम्मेदारी दी गई, उसने ऐसा करने से मना कर दिया।

 पूरी रात सैंपल अस्पताल में पड़ा रहा। सोमवार सुबह सैंपल बीएचयू दूसरे कर्मचारी हाथों भिजवाया गया। वहीं, संदिग्ध मरीज के परिजनों ने अस्पताल में समुचित इलाज न मिलने का आरोप लगाया है।


ओमान से लौटे युवक में लक्षण दिखने पर परिवार ने कराया भर्ती

लार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ओमान से चार दिन पूर्व अपने गांव लौटा। उसे एक हफ्ते से बुखार, खांसी व सिर दर्द की शिकायत थी। कोरोनावायरस से संक्रमित होने के संदेह पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में बने 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया।

संदिग्ध मरीज ने कहा- मुझे सांस लेने में दिक्कत है। मैंने खुद डॉक्टरों से ऑक्सीजन लगाने की बात कही। लेकिन कर्मियों ने आनाकानी करते हुए ऑक्सीजन देने से मना कर दिया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की कि यदि कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल सकती है तो मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाए।

पूरी रात लैब में पड़ा रहा सैंपल

रविवार शाम को ही संदिग्ध मरीज का सैंपल लिया गया था। सैंपल को बीएचयू भेजने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। कहा गया था कि, रविवार की शाम ट्रेन से सैंपल लेकर बीएचयू के लिए रवाना होगा, लेकिन डर के कारण शाम को अचानक कर्मचारी सैंपल लेकर जाने से मना कर दिया।

पूरी रात उसी तरह सैंपल पड़ा रहा। सुबह सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार पांडेय को जानकारी हुई तो अविलंब सैंपल भेजने के निर्देश दिए। लेकिन डर की वजह से कोई कर्मचारी सैंपल लेकर जाने को तैयार नहीं हो रहा था।

काफी समझाने के बाद चपरासी भरत और चालक संजय बोलेरो से सैंपल लेकर बीएचयू के लिए रवाना हुए। इस बाबत प्रभारी सीएमओ डॉ. डीबी शाही ने बताया कि सैंपल बॉक्स में सुरक्षित था। रात को ही उसे लैब तक पहुंचा देना चाहिए था। यह कर्मचारियों की लापरवाही है।


शाहजहांपुर में भी चिकित्सा सुविधा की खुली पोल

कोरोना वायरस को लेकर सरकार के दावे हवा हवाई हैं। गुड़गांव घूमकर आए परिवार को संदेह था उन्हें कोरोनावायरस का संक्रमण है। परिवार ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर इलाज व चेकअप कराने की इच्छा जाहिर की। लेकिन उन्हें डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज में दवा देकर दिल्ली या लखनऊ जाने की सलाह दे दी गई।

परिवार मेडिकल कॉलेज में भटक रहा है। सोमवार को ही मेडिकल कॉलेज में प्रभारी मंत्री और डीएम ने आईसोलेशन वार्ड का उद्घाटन किया था। पीड़ित परिवार थाना सदर बाजार के सैनिक कालोनी का रहने वाला है।


ओमान से लौटे युवक में संदिग्ध लक्षण
देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I