लॉकडाउन लंबा खिंचने की शंका से दूध की दुकानों और सब्जी मंडियों में उमड़ी भीड़,
कई इलाकों में सड़कों पर दिखा सन्नाटा
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रदेश सरकार ने कानपुर को भी लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन की वजह से हालांकि सोमवार सुबह से दूध और किराने की दुकानों के साथ ही सब्जी मंडियों में भीड़ उमड़ी। लोग जरूरत का सामान खरीदते नजर आए।लोगों को इस बात की शंका हो रही है कि सरकार लॉकडाउन lकी समयसीमा को और बढ़ा भी सकती है, लिहाजा लोग जरूरी खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाहर निकल रहे हैं।
चीन से पहले इटली में पाए गए थे निमोनिया के अजीब केस, वैज्ञानिकाें का दावा- यह कोरोनावायरस भी हो सकता है
स्थानीय पुलिस माइक से अनाउंस कर लोगो को घरों में रहने की सलाह दे रही है। सड़कों पर लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है। राशन की दुकानों में भी भीड़ को जमा नहीं होने दिया जा रहा है। राशन खरीदने के लिए आने वाले लोगो से अपील की गई है कि दो-दो दुकानों पर जाकर राशन खरीदें।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment