मोदी के बाद अब योगी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे,
लोगों को भी सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऐलान कर दिया है कि वे होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे। यूपी सीएम योगी ने यह फैसला देश में फैलते कोरोनावायरस के फैलते असर को देखते हुएलिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है किमैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। इससे पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रमों से दूर रहने की बात कही थी।
योगीने ट्वीट किया-
पीएम मोदी समेत कई नेता होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर होली मिलन समारोह से दूर रहने की बात कही थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था-'कोरोनावायरस को देखते हुए दुनिया भर के विशेषज्ञ सलाह दे रहैं कि सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें। लिहाजा, इस साल मैंने निर्णय लिया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।'
No comments:
Post a Comment