फाइबर मंदिर स्थल का शुद्धीकरण अनुष्ठान शुरू,
25 मार्च को नए अस्थायी मंदिर में शिफ्ट होंगे रामलला
देश और दुनिया में कोरोनवायरस की दहशत के बीच अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलाल को नए फाइबर के मंदिर में विराजमान करने का काम आज से शुरू हो गया है। अस्थाई मंदिर स्थल कीशुद्धीकरण का अनुष्ठान शुरू हो गया है।यह शुद्धीकरण अनुष्ठान टेंट के मंदिर और फाइवर मंदिर स्थल दोनों स्थानों पर चल रहा है। संतों के अनुसारइसमें करीब दो दर्जन विद्वान पंडित शामिल है,जो पूरी विधिविधान से अनुष्ठान करवा रहे हैं।
टेंट से अस्थाईमंदिर में प्रतिष्ठित करने के लिए प्रार्थना की जा रही है
वहीं टेंट के मंदिर में रामलला से नए अस्थाई मंदिर में चलने के लिए प्रार्थना की जा रही हैं। बताया गया की अनुष्ठान के कार्यक्रम के बाद रामलला की शिफ्टिंग नए अस्थाई मंदिर में 25 तारीख मार्च को सुबह 4 बजे कर दी जाएगी, लेकिनकोरोनावायरस संकट को लेकर इस कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ के जमावड़े को बचाया जाएगा और कार्यक्रमसमान माहौल में पूर्ण किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ कोइस कार्यक्रम में शामिल होना है, लेकिन अभी उनका कार्यक्रम नहीं आया है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment