Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 March 2020

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीन को कुचला;

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीन को कुचला; 

मौके पर मौत

शनिवार कोजिले के कैसरगंज बाजार में एक सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों बाजार से खरीददारी कर वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।



कैसरगंज थाना में स्थित रमवापुर के रहने वालेविनोद पाल (28) पुत्र मुंशीलाल, भाईलाल (29) पुत्र लहरी प्रसाद और सप्सा दिकोलिया निवासी रिंकू पाल (30) पुत्र ननकू पाल बाजार आए हुए थे कैसरगंज बाजार में सभी सामान की खरीददारी कर वापस लौट रहे थे। तीनोंकैसरगंज थाना क्षेत्र के परमहंस डिग्री कालेज के पासपहुंचे थे।

तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे के बाद ड्राइवरमौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पेट्रोलिंग टीम को भी अर्लट कर दिया गया है।

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीन को कुचला;
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I