Featured Posts

Breaking

Saturday, 21 March 2020

संतों ने श्रद्धालुओं से की रामनवमी पर अयोध्या न आने की अपील,


संतों ने श्रद्धालुओं से की रामनवमी पर अयोध्या न आने की अपील, 


कहा- सभी लोग अपने घरों में मनाएं नवरात्र

रामनवमी के अवसर पर अयोध्या मेंभक्तों की काफी भीड़ लगती है। रामनवमी मेले पर लगने वाली भीड़ को रोकने की कवायद के तहत शनिवार को अयोध्या में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

 इसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और महासचिव चंपत राय के साथ ही जिलाधिकारी भी मौजूद थे। सभी की सहमति के बाद संतों की ओर से अपील की गई है कि संकट का समय है, इसीलिए किसी विशेष मेला के आयोजन की जरूरत नहीं है इसीलिए सभी से अनुरोध है कि अयोध्या आने की बजाए लोग नवरात्रके मौके पर अपने घरों में शक्ति की आराधना करें।



श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के आवाहन पर किया रामनवमी मेले से परहेज करने का अपील। इसकी जानकारी देते हुए नृत्यगोपाल दास के प्रतिनिधि कमल नयन दास नेश्रद्धालुओं से अयोध्या ना आने की अपील की। उन्होंने कहा कि विशेष मेला आयोजित करने की आवश्यकता नहीं है।

राष्ट्र की सुरक्षा और जन-जन के कल्याण के लिए यह बेहद जरूरी

कमलनयन ने कहा कि नवरात्र का समय आ रहा है। अयोध्या का सबसे बडा पर्व रामनवमी है। श्रद्धालु इसे बहुत श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। परिस्थिति ठीक नहीं है। इसी को देखते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और जन-जन के कल्याण के लिए यह जरुरी है कि सभी भक्त अपने अपने घरों पर नवरात्रि मनाए। यह महामारी विश्वभर में फैली हुई है। वर्तमान में पूरी समाज की रक्षा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों से यही प्रार्थना है और निर्देश है कि सभी लोग अपने घरों में ही भगवान की उपासना करें और त्योहार मनाएं। कहीं भी भीड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। यह सही होगा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रामनवमी का त्यौहार मनाएं। यहां विशेष मेला आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। भगवना श्रीराम और हनुमान जी सबकी कृपा करें और पूरे विश्व का कल्याण हो
संतों ने श्रद्धालुओं से की रामनवमी पर अयोध्या न आने की अपील,
The saints appealed to the devotees not to attend the Ram Navami Fair, saying - there is no need to organize a special fair, everyone should celebrate Navratri in their homes


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I