प्रेमिका से शादी की चाहत में बेटे ने मां की गला दबाकर की थी हत्या,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्यारे तक पहुंची पुलिस
दो दिन पहले आगरा में हुई 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी की हत्या के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या उसके बेटे ने की थी। वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन इसका उसकी मां विरोध करती थी। पुलिस ने आरोपी व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उनकी हत्या कर लूट हुई है। पुलिस को लक्ष्मी की मौत संदिग्ध लग रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साधारण मौत नहीं, हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, उसका पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी।
आरोपी ने बताया कि, उसकी प्रेमिका घर से भागने के लिए दबाव डाल रही थी। शिवम ने अपनी मां से रूपए मांगे थे। जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। वारदात के दिन शिवम व उसकी प्रेमिका घर में रखे जेवरात और कैश को निकालने लगे। तभी मां लक्ष्मी देवी पहुंच गई।
उन्होंने जेवरात व रुपए ले जाने से रोका तो शिवम ने अपनी मां को धक्का दिया और तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शिवम व उसकी प्रेमिका फरार हो गए। आरोपी शिवम के पिता की 12 साल पहले मौत हो चुकी है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment