Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 March 2020

पत्नी के सिर पर संदूक से हमला कर हत्या की,

पत्नी के सिर पर संदूक से हमला कर हत्या की, 

आरोपी पति गिरफ्तार, घरेलू विवाद सामने आई वजह


उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार सुबह एक शख्स ने पत्नी के सिर पर संदूक से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के मायके वालों ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है।



थाना गोविंद नगर क्षेत्र के गणेश टीले स्थित खादर में बने एक मकान में बाजना का रहने वाला सुभाष अपनी पत्नी 20 वर्षीय पूजा के साथ रहता था।

बुधवार सुबह पूजा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर में पड़ा मिला। सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार किया गया था। पास ही एक संदूक पड़ा था, जिस पर खून के धब्बे लगे थे। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सीओ सिटी आलोक दुबे एवं गोविंद नगर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के चाचा राजेंद्र प्रसाद ने पूजा के सिर पर संदूकमारकर हत्या की आशंका जताई है। सीओ सिटी आलोक दुबेने कहा पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

पत्नी के सिर पर संदूक से हमला कर हत्या की,
हत्या की जानकारी होने पर मौके पर जुटी भीड़।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I