Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 March 2020

ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल;

ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल; 

सरकार ने कहा- विदेश यात्रा अपनी रिस्क पर करें, हम जिम्मेदारी नहीं लेंगे

ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वहां की सरकार ने खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि इस माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है,तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी।

 प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों कोकिसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।सरकार ने कहा है कि यह एडवाइजरी अगले महीने भी लागू रहेगी। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह है।

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी किया था। लेकिन, ताजा हालात के मद्देनजर उसने सरकार की ट्रैवल एडवायजरी का समर्थन किया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलना ही चाहते हैं, तो खेलें। किसी अनहोनी के लिए सरकार न तो जिम्मेदार होगी और न ही खिलाड़ियों को इन्श्योरेंस का फायदा मिल सकेगा।

हर कुछ घंटों में एडवायजरी बदल रही: फिंच

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने स्थानीय रेडियो स्टेशन से हुई बातचीत में कहा कि हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि कुछ घंटों के भीतर ही ट्रैवल एडवायजरी बदली गई। आने वाले दो या तीन हफ्तों में भी इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे मेंप्लानिंग करना मुश्किल है। इस वक्त बस यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें।इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपायों पर अमल करें।

पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन में 8 टीमों में कुल 64 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ मेंबिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वालेविदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों मेंसबसे ज्यादा 17ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ीफ्रेंचाइजीकीमत
पैट कमिंसकोलकाता15.50 करोड़
स्टीव स्मिथराजस्थान12.50करोड़
ग्लेन मैक्सवेलपंजाब10.75करोड़
नाथन कूल्टर नाइलमुंबई8करोड़
मार्कस स्टोइनिसदिल्ली4.80करोड़
एरॉन फिंचबेंगलुरु4.40करोड़
केन रिचर्डसनबेंगलुरु4करोड़
एलेक्स केरीदिल्ली2.40करोड़
क्रिस लिनमुंबई2करोड़
मिशेल मार्शहैदराबाद2करोड़
जोश हेजलवुडचेन्नई2करोड़
एंड्रयू टायराजस्थान1करोड़
क्रिस ग्रीनकोलकाता20 लाख
जोशुआ फिलिपबेंगलुरु20 लाख
डेविड वॉर्नरहैदराबाद12.50 करोड़
बिली स्टेनलेकहैदराबाद50 लाख
शेन वॉटसनचेन्नई4 करोड़

वीजा प्रतिबंधों और कोविड-19 के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक टला

केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है।

आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में इनके 15 अप्रैल तक देश में आने की अनुमति नहीं है। मौजूदा हालात में इस प्रतिबंध की मियाद बढ़ने की आशंका नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल;
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(दाएं) साथी खिलाड़ियों के साथ। (फाइल)

https://ift.tt/2UmJywa

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I