वृंदावन में भगवान श्रीरंगनाथ की यात्रा स्थगित;
बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन ठप,विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं टली
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है।कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं,जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 3, लखनऊ व गाजियाबाद में दो-दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है।
171 साल परंपरा टूटी, रथयात्रा स्थगित
वृंदावन में दक्षिण परंपरा के सबसे बड़े श्रीरंगनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव में कोरोनावायरस के चलते इस बार बुधवार को ठाकुरजी की रथयात्रा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह पहली बार हुआ है कि, जब करीब 171 साल की इस परंपरा में किसी महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है। वृंदावन स्थित श्रीरंगजी मंदिर में होली के बाद दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन होता है,जिसे आसपास के क्षेत्रों में रथ के मेले के नाम से जाना जाता है।विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 18 से 2 अप्रैल तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। अब नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम घोषित होगा। इसी तरह गोरखपुर विश्वविद्यालय, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। अब दो अप्रैल के बाद नए सिरे से परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा।मूल्यांकन पर असर, कक्षा 8 तक के बच्चे होंगे प्रमोट
कोरोनावायरस के चलते यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। अब मूल्यांकन की नई तारीख तय होगी। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ था।कोरोनावायरस के चलते कॉपी जांचने वाले परीक्षकों के लिए गाइड लाइन तय की गई थी कि दो परीक्षकों के बीच की दूरी कम से कम दो मीटर होगी और साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं, साथ ही कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया- सभी स्कूल कॉलेज दो अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को कक्षा 1-8 के छात्रों को परीक्षा आयोजित किए बिना अगली कक्षा में पदोन्नत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यहां अब तक मिले इतने केस-
शहर | पॉजिटिव केस | ठीक हुए |
आगरा | 08 | 05 |
नोएडा | 03 | |
गाजियाबाद | 02 | |
लखनऊ | 02 | |
कुल | 15 |
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment